हरिद्वार में जमाती समेत तीन पर मुकदमा
हरिद्वार । जनपद में कोरोना संक्रमित जमाती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वालापुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। पांवधोई निवासी सोनू की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाजार चैकी इंचार्ज देवेंद्र चैहान ने सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि क्वारंटीन करने से पहले हुई पूछताछ में उसने अपने निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं होम क्वारंटीन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तेलियान निवासी शाहवेज को एक सप्ताह पहले होम क्वारंटीन किया गया था। दो दिन पहले फेसिलिटी क्वारंटीन करने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला। आरोप है कि शाहवेज को उसकी मां गुलशाना ने भगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।