नाई को बाल काटना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
टिहरी। तीर्थनगरी देवप्रयाग में खुले में बाल काटना एक नाई को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नाई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया और 14 दिनों के लिए घर में ही कोरंटाइन कर दिया।
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को राजमार्ग स्थित मुरारीनगर बस्ती के समीप एक नाई द्वारा बाल काटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को नाई लोगों के बाल काटता मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि सैलून संबंधी काम को आवश्यक सेवा से बाहर रखा गया है। ऐसे में नाई की ओर से कटिंग में सामाजिक दूरी का पालन न किये जाने व कोरोना संक्रमण का खतरा मानते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले मे शांतिबाजार देवप्रयाग निवासी शमशाद पुत्र अब्दुल रशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घर में ही 14 दिनों के लिए कोरंटाइन कर दिया।