सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखे ग्रामीण : पंवार
देहरादून/ एकेश्वर।
कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी से गुजर रहे भारत को बचाने के लिए शासन, प्रशासन पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफ़ाई कर्मी जूट हुए हैं। सरकार की तरफ से हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जा रही है। ग्रामीण इलाका हो या मैदानी लोग सड़कों और रास्तों की साफ सफाई कर अपने गांव, गलियों को सेनेटाइज करने में जुटे हुुुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को ब्लॉक एकेश्वर के अंतर्गत ग्राम सभा बिन्जोली मे ग्राम प्रधान तेजपाल पंवार के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ती,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के साथ मिलकर हैंड वाश,हार्पिक (toilot cleaner}एवं साबुन दिए। इस मौके पर तेजपाल पंवार ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरे देश के लोग एकजुट होकर जी जान से लगे हैं और जितना भी सहयोग कर सकते हैं कर रहे हैं। इस भयानक आपदा में प्रत्यक्ष रूप से मैदान में डटे लोग चाहे वह सफाई कर्मी भाई बहन, चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने वाले भाई बहन, पुलिसकर्मी व प्रशासन के भाई-बहन आदि अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। बचाव ही इसका एक मात्र तरीका है, हमें अपने घर, गाऊं को स्ववच्छ रखना गया, सभी लोग सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे, बार, बार अपने हाथ धोते रहे और गुनगुने पानी पिये, उन्होंने कहा कि गाँव मे जो भी बाहरी वक्ति प्रवेश करता है उस पर नजर बनाए रखें और मुुंह पर मास्क। जरूर लगाए।