पौड़ी में दो दुकानदारों को नोटिस
पौड़ी। कोरोना वायरस को देखते हुए बाजारों में कालाबाजारी, ओवररेट आदि को लेकर पूर्ति महकमे का चेकिंग अभियान जारी है। सोमवार को पूर्ति महकमे ने बिना प्रशासन की अनुमति के दुकान संचालित करने पर 2 दुकान स्वामियों को नोटिस दिया। पूर्ति महकमे ने ऐसे व्यापारियों को तत्काल प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश दिए है। सोमवार को पूर्ति महकमे की टीम ने जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली के नेतृत्व में कंडोलिया, सर्किट हाउस, सिविल लाइन, अपर बाजार, धारा रोड, कोटद्वार रोड में स्थित सब्जी, परचून, मेडिकल स्टोर, फल विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने ओवररेट, रेट लिस्ट आदि की जांच की। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि चेकिंग के दौरान सामने आया है कि शहर में कई सब्जी व परचून विक्रेता बिना प्रशासन व नगरपालिका की अनुमति के सामान बेच रहे है। जिस पर 1सब्जी विक्रेता व 1 जनरल स्टोर के व्यापारी को नोटिस जारी किया गया है। बताया कि बिना प्रशासन की अनुमति के दुकानों का संचालन करने वाले व्यापारियों को तत्काल प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश दिए है। बताया कि बिना प्रशासन की अनुमति के दुकान संचालन करने पर अधिशासी अधिकारी से भी वार्ता की गई है।