मनमर्जी रेट में सब्जियां बेच रहे सब्जी वाले
देहरादून। दून में सब्जी वाले लोकडाउन का भरपूर फायदा उठाकर ग्राहकों ही जेब काट रहे हैं। सब्जियों का मौसम और मंडी में फल, सब्जियों की भरपूर आवक होने के बावजूद देहरादून में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। हर गली मोहल्ले में सब्जियों और फलों के दाम अलग अलग है। सब्जी एवं फल बेचने वाले ग्राहकों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। देहरादून में सब्जियां बेचने वाले अपनी, अपनी डपली, अपनी, अपनी राग वाले कहावत मो चरितार्थ कर रहे हैं। दून में कुछ सब्जी वाले लौकी 40, खीरा,30, गोभी 30, टमाटर30, बैगन 40, भिंडी 60, मटर 60, हरि मिर्च 120,फ्रेंचबीन 60, मूली,20 ,आलू,30, प्याज़,30, गाजर,40,50 प्रति रुपये किलो बेच रहे है। कुछ स्थान पर ठेली वाले कम रेत पर बेच रहे हैं। गोभी,15,20, लौकी 20, शिमलामिर्च,30 भिंडी 50, टमाटर,25, खीरा 20, हरीमिर्च 80, मटर 50, बैगन 20 फ्रेंचबीन 40, आलू,20,25, प्याज़,25 रुपए में बिक रहा है। कमोबेस यही हाल फलों का भी हैं। कुछ जगह सेव 120,पपीता,50,60, केला,50, अंगूर 80, संतरा,60, रुपये किलो बिक रहा। यही फल कुछ अस्थानो पर बहुत कम दामो पर मिल रहा है, अगर पपीता की बात करे तो यह कुछ जगह 30 रुपये किलो बिक रगा, अंगूर,60, केला,40, संतरा 50 का किलो मिल रहा। तले वाले सब्जी व फलों के तय रेट को आइना दिखा कर मनमर्जी कर रहे हैं।