रोड कटिंग से गांवों को खतरा
ऑल वेदर रोड की कटिंग से गांवों को खतरा
चंपावत। चंपावत जिले में ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य जारी है। वहीं, जिले का सुदूरवर्ती क्षेत्र बेलखेत डेंजर जोन में आता है। डेंजर जोन होने के कारण सडक कटिंग के मलबे का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। कटिंग के दौरान मलबा सीधे नदी में डाला जा रहा है। चंपावन में ऑल वेदर रोड के दौरान बरती जा रही लापरवाही आने वाले समय में ग्रामीणों पर भारी पड़ सकती है। नदी किनारे मलबा डाले जाने से बरसात में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोड का निर्माण होने से सभी लोगों को फायदा होगा। लेकिन, निर्माण का मलबा नदी किनारे से नहीं हटाया गया तो बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो सकती है। लोगों का कहना है कि बरसात में नदी का विकराल रूप भू-कटाव कर पूरे गांव में तबाही मचा सकती है। इस संबंध में जिला प्रशासन को पहले ही पत्र के भेजकर अवगत कराया गया है।