ये है कम लागत, अधिक मुनाफा वाले व्यवसाय, आप भी करे शुरू
- प्रीती नेगी।
जनमंच टुडे/ देहरादून।
अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो आप कम पूंजी लगाकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। हम आज आपकों ऐसे बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं जिसे आप 10 हजार की पूंजी से शुरू कर सकते हैं । बिजनेस एक ऐसा पेशा है जिसका क्रेज सदियों से लोगों में रहा है और आज भी है। युवाओं में भी अपना बिजनेस शुरू करने की प्रवृत्ति काफी देखी गई है, लेकिन बिजनेस करना इतना आसान नहीं जीतना आप समझते हैं। इसमें जितनी आजादी और जितना कमाई होती है उससे कही ज्यादा मेहनत जरूरत पड़ती है। बिजनेस सक्सेस होगा या नहीं, इस बात की भी तो कोई गारंटी नहीं होती। इसीलिए बिजनेस में सीधे पैसा लगाने की बजाय छोटे से शुरुआत करनी चाहिए। आइए हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताते हैं जिन्हें कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है।
ट्रैवल एजेंसी
इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसमें बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है अगर आप किसी शहर या कस्बे में रहते हैं तो इसे आप घर से ही चला सकते हैं।
मोबाइल रीचार्ज शॉप
आज भले ही ऑनलाइन और वॉलेट के जरिए रीचार्ज करने का ऑप्शन आ गया है, लेकिन अधिकतर लोग अभी भी रिचार्ज शॉप से ही फोन रिचार्ज करते हैं। इस बिजनेस में इच्छुक हैं एक छोटी सी दुकान लेकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
नाश्ता, लंच कार्नर
इस व्यवसाय को कहीं भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको ग्राहक भी नहीं तलाशने पड़ेंगे।
फास्ट फूड कार्नर
आज सबसे अधिक फायदेमंद व्यवसाय अगर कोई है तो वह यही है। भले ही इसमे मेहनत अधिक हो, लेकिन कमाई भी बहुत अच्छी हो सकती है। बशर्ते आपके कार्नर का जायका अच्छा हो।
कॉपी कैफे
कॉफी कैफे का प्रचलन आज सबसे अधिक है। आप भी हॉट एंड कोल्ड कॉफी सेंटर खोलकर मुनाफा कमा सकते हैं।
ट्यूशन/कोचिंग सेंटर
अगर आप पढ़े लिखे हैं तो ट्यूशन और कोचिंग सेंटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसे अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप बनाकर इसे संगठित तरीके से भी शुरू कर सकते हैं।
जूस सेंटर
आज तो हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है और जूस को सीधे तौर पर स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जाता है। इसे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ एक मशीन और थोड़े से फल के सहारे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
टेलरिंग एवं सिलाई सेंटर
हर शहर में अच्छे टेलर्स की डिमांड हमेशा रहती है और बाजार में भी अच्छे टेलर की मांग हर पल रहती है। इसलिए आप इस बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं।
बेकरी शॉप
आज हर कोई झटपट पका पकाया खाना चाहता है इसके चलते बेकरी उत्पादों की डिमांड बढ़ी है और हर कोई बेकरी शॉप का रुख करता है। आप चाहें तो किसी बेकरी चेन की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
ब्लॉगिंग/यूट्यूब
अगर आप पढ़े लिखे हैं और आपके पास लिखने की स्किल है तो आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं, अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं, पर यह काम काम बेहद मेहनत वाला होता है और आर्थिक के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।
फोटोग्राफी
अगर आपकी रुचि तस्वीरों को कैद करने में है तो फोटोग्राफी का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। शादी, जन्मदिन समेत कई शुभ अवसर पर फोटोग्राफर की मांग सर्वाधिक रहती है।
टिफिन सर्विस
शहरों में अक्सर अकेले रहने वाले वर्किंग प्रोफेशनल लोगों के पास इतना वक्त नहीं होता कि वे खुद से खाना बना सकें, इसलिए उन्हें टिफिन लगवाना पड़ता है। अगर आप खाना बनाने के शौकीन है आवर थोड़ी बहुत जान पहचान तो आप अपने इस शौक को बिजनेस में बदल सकते हैं।
ऑनलाइन कोर्स
अगर आप पढ़े लिखे हैं और बेहतर ढंग से पढ़ाने का कौशल आपके अंदर है तो ऑनलाइन कोर्स शुरू करना अच्छा हो सकता है। आज बैंक, एसएससी से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी ऑनलाइन कराई जा रही है।
आर्टिफिशियल ज्वैलरी
आजकल धातुओं और रत्नों से गहने बनाने का चलन रहा है। महिलाएं और लड़कियों में इनका क्रेज़ तेज़ी से बढ़ रहा है। आप इस व्यवसाय को कम पैसे में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
चाय की दुकान/ स्टाल
आज हर कोई चाय का शौकीन है । चाय का धंधा बारमास चलता है। कुछ बेंच और टेबल लगाकर इसकी शुरुआत की जा सकती है।
डांस/म्यूजिक स्कूल
आप संगीत या नृत्य में महारत हासिल रखते हैं तो खुद का स्कूल खोल सकते हैं।
स्क्रिप्ट राइटिंग
हालांकि इसका काम अब न के बराबर हैं, लेकिन कई स्क्रिप्ट राइटर घर बैठे अच्छे पैसे कमाते हैं। यह भी रुचि और हाई स्किल वाला काम है।
हैंडीमैन सर्विस
घर में खराब इलेक्ट्रिसिटी को ठीक करने से लेकर प्लंबर और बाकी घरेलू काम को ठीक करने का पेशा हैंडीमैन सर्विस कहलाता है। शहरों में इन कामों को जानने वालों की अच्छी डिमांड है,अगर आपको यह काम आता है तो आप कम पूंजी लगाकर यह काम शुरू कर सकते हैं। ये काम घर बैठे स्वतंत्र रूप से भी ठीक किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स कोचिंग
इस काम को सिर्फ वही कर सकते हैं जिन्होंने कभी कॉलेज/ स्कूल में स्पोर्ट्स किया हो व राष्ट्रीय लेबल पर खेलने का एक्सपीरियंस हो।
कंसल्टेंसी सर्विस
छोटी-छोटी कंपनियां नौकरी के लिए उपयुक्त इंसान की खोज के लिए ऐसी कंसल्टेंसी सर्विस की सेवाएं लेती हैं। इसमें अच्छा कमीशन मिलता है।
टूर गाइड
उत्तराखण्ड सौंदर्य का खजाना है। यहां हर जगह पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं यहां पर्यटक आते रहते हैं तो आप टूर गाइड बन सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ विदेशी भाषाएं आनी जरूरी है।
कुकिंग क्लासेज
खाना बनाने का शौक हो और लोगों को सिखाने की ललक हो तो कुकिंग क्लासेज शुरू की जा सकती हैं। प्रोफेशनल कुक बनकर आप कुकिंग का काम भी कर सकते हैं।
एग स्टोर/
आजकल हर कोई अंडे का दीवाना है और अंडे से अलग, अलग रेसीपी बनने लगी है, जिसके चलते अंडे की मांग सर्वाधिक बढ़ी है, आप भी कम पूंजी से यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
सब्जी / फलों की दुकान
सब्जियों के बिना रसोई अधूरी रहती है और हर घर को हर दिन सब्जियों की जरूरत होती है। यह व्यवसाय आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है। फलों की दुकान भी बेहतर व्यवसाय होगा।
सौंदर्य प्रसाधन
यह व्यवसाय भी बेहद प्रचलन वाला माना जाता है और इसका क्रेज हरदिन बढ़ता जा रहा है।आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू करके मुनाफा कमा सकते हैं।
किनारा की दुकान
यह व्यवसाय भी आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं। रोजमर्रा का सामान, जैसे पैकेट दूध, दही, आटा, चावल, दाल की जरूरत सबको होती है। आप इस व्यवसाय की शुरुआत गली मोहल्ले से कर सकते हैं।