हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मन्दिर के कपाट खुले
जनमंच टुडे/देहरादून।
सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं। पंज प्यारों के साथ 5 हजार तीर्थयात्री कपाट खुलने के साक्षी बने। वहीं लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं। आज सुबह साढ़े 9 बजे गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड से पंज प्यारो की अगुवाई में दरबार साहिब लाया गया। 10 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के दौरान पंजाब से आए बैंड की धुन और जो बोले सो निहाल का जयघोष हिमालय के शिखर पर गुंज उठा। श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेका। उधर, भ्यूंडार के ग्रामीणों ने लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए हैं।