मां के आंचल से जिगर के टुकड़े को छीनकर ले गया गुलदार
जनमंच टुडे/ पिथौरागढ़। जिले के बेरीनाग के चचरेत गांव में घर के आंगन में अपनी मां की पीठ पर बैठी ढाई साल की बालिका को गुलदार झपट्टा मारकर जंगल की ऒर ले गया। इसके बाद तुरंत ग्रामीण गुलदार के पीछे दौड़ पड़े। छानबीन करने पर जंगल से बालिका का शव रात को बरामद किया । ग्रामीणों ने मामले की सूचना वनविभाग को दी। गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वनविभाग से तुरंत गुलदार के खौफ से निजात दिलाने की मांग की है। बालिका के शव का आज पोस्टमार्टम किया गया।
जानकारी के अनुसार बेरीनाग के चचरेत गांव में ग्रामीण शनिवार रात गो-त्यार मना रहे थे। गांव के ही बहादुर सिंह उनकी पत्नी कौशल्या देवी, बेटे पान सिंह और विजय सिंह भी त्योहार मनाया रहे थे। पान सिंह की पत्नी कविता की पीठ पर उनकी ढाई साल की बेटी भारती महरा थी। इसी दौरान अचानक घात लगाए गुलदार ने झपट्टा मारकर कविता बाकी पीठ से बालिका को छीन कर जंगल की ओर भाग गया। गुलदार ने इतनी तेजी से हमला किया कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने गुलदार के पीछे दौड़ लगा दी। साथ ही वनविभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग बेरीनाग रेंज के वन क्षेत्राधिकारी की टीम और ग्रामीणों ने कांबिंग कर घर से लगभग ढेड सौ मीटर की दूरी पर स्थित खेत से बच्ची का शव बरामद किया । शव को बेरीनाग अस्पताल लाया गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।