प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विश्व में मान, सम्मान बढ़ा : दीप्ती रावत
जनमंच टुडे। डाकपत्थर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत भारद्वाज ने डाकपत्थर व विकासनगर में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण किया साथ ही उनके परिजनों को पौष्टिक आहार का महत्व बताया।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर दीप्ती रावत भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव को त्याग प्रेरणा, देशभक्ति के रूप में मनाया जा रहा है। मोदी ने पूरे विश्व में देश का जो मान बढ़ाया है वह किसी से छुपा नहीं है। रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली, समृद्ध के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे राज्य में स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति सिर्फ सेवा का एक माध्यम है, इसीलिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से लेकर पूरे 15 दिनों तक सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करेंगे।उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रावत को बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर बच्चों के वजन और पोषण की जांच की जाती है, साथ ही कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार दिया जाता है। इस अवसर पर दीप्ती रावत ने आंगनबाड़ी केंद्र में पौधरोपण भी किया। साथ ही हरबर्टपुर में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया।