पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बरसे मेघ
जनमंच टुडे।देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक भारी बारिश हुई तो ऊंची चोटियों पर हिमपात भी हुआ है। पिछले तीन-चार दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित है। रोड सेफ्टी र्वल्ड सीरीज के तहत दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हो रहे क्रिकेट मैच में भी बारिश ने खलल डाला है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल व चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश भी संभावना है। कुछ जगह आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसी तरह देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तेज बौछार पड़ने की संभावना भी है। पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी देर रात तक हुई बारिश से लोग परेशान रहे। रिस्पना व बिंदाल नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की व आसपास के मैदानी इलाकों में भी शाम को बारिश की बौछार पड़ी। आज भी मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रह सकता है।