ML A की कार पर हमला
जनमंच टुडे। ऋषिकेश। भाजपा नेता के पुत्र द्वारा अपने रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या किए जाने के बाद उत्तराखंड में शनिवार को भी लोगों का गुस्सा चरम पर रहा। शनिवार को बेकाबू भीड़ ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार पर हमला कर दिया। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के आक्रोश को थामने की नियत से आरोपी पुल्कित के पिता विनोद आर्य व उसके ओबीसी आयोग में पदस्थ भाई को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विधायक की कार पर हमला होने से पहले लोगों ने भाजपा नेता के हत्यारे बेटे के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में स्थित अचार की फैक्ट्री को आग के हवाले करने की घटना को सबूत नष्ट करने के तौर पर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह आग आरोपियों से जुड़े लोगों ने लगाई है, जिसकी चपेट में रिजॉर्ट का वह कमरा भी आया है, जहां अंकिता रहती थी। घटनास्थल यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण लोगों का गुस्सा स्थानीय भाजपा विधायक रेनू बिष्ट पर भी फूट पड़ा है। शनिवार 24 सितंबर को घटना से गुस्साए लोगों ने भाजपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ से विधायक को बचाकर निकाला। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री धामी की ओर से आरोपी पुल्कित आर्य के भाई अंकित आर्य को ओबीसी आयोग पद से बर्खास्त कर दिया है।