इनोवेशन सर्वे का कार्य सम्पादित किया
जनमंच टुडे पौड़ी। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी के तत्वावधान में विकासखण्ड एकेश्वर के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक संस्थान आईटीआई अमोठा में इनोवेशन सर्वे का कार्य सम्पादित किया गया।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में इनोवेशन पॉलिसी की आवश्यकता के अनुक्रम में सेन्टर फॉर पब्लिक पालिसी एण्ड गुड गवर्नेन्स (सी.पी.पी.जी.जी.) एवं अर्थ एवं संख्या निदेशालय के द्वारा इनोवेशन सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सर्वे में रैण्डम आधार पर चयनित तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के छात्रों फैकेल्टी मेम्बर्स तथा संस्था के प्रमुख तथा एमएसएमई के अवसंरचना सुविधाओं एवं भविष्य हेतु उनकी आकांक्षाओं, अवसरों, शैक्षणिक एवं औद्योगिक संस्थाओं के पारस्परिक सहयोग स्तर के सम्बन्ध में आगतों की सूचना संकलित की जा रही है, जो राज्य की इनोवेशन पॉलिसी हेतु महत्त्वपूर्ण इन्पुट का काम करेंगे।
*जिला सूचना अधिकारी*
*पौड़ी गढ़वाल।*