जंगलों में कूड़ा डालने वालों पर सख़्त कार्रवाई करें : रावत
जनमंच टुडे। हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कुमाऊँ के समस्त जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों के साथ ही प्रभारी वनाधिकारियों को वन क्षेत्रों में कूडा इधर-उधर फेंकने वाले लोगों, होटल कर्मचारियों का चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जंगलों में गंदगी फैलाने वालों को कतई बख्शा न जाए। उन्होंने न्यायालय में काफी लंबे समय से चल विवादों जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का लक्ष्य पूर्ण किया जाए। रावत ने कहा कि कई क्षेत्रों में खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत आती है, इस पर ध्यान देना आवश्यक है । उन्होंने इसके लिए समस्त फ़ूड इंस्पेक्टर को समय-समय पर रेस्टोरेंट, होटल व दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।