ऋषभ का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर
जनमंच टुडे। देहरादून। बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर देहरादून पहुंचे और विगत दिनों सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ऋषभ पंत को देखने राजपुर रोड स्थित अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऋषभ के साथ ही उनके परिजनों और डॉक्टरों से मुलाकात की। भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे की सूचना पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर आज देहरादून पहुंचे और दोनों ने अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत का हालचाल जाना। ऋषभ से मिलने के बाद अनुपम खेर और अनिल कपूर ने कहा ऋषभ पंत का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है। दोनों दिग्गज अभिनेता ने ऋषभ पंत के परिजनों के साथ ही ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी मुलाकात की।उधर, बीसीसीआई (BCCI) की तीन सदसीय टीम ने भी दून पहंचकर ऋषभ से मुलाकात की। वही दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा भी देहरादून पहुंचे। उन्होंने बताया कि पंत के इलाज के लिए देश के बेहतरीन डॉक्टरों से परामर्श लिया जा रहा है।