बेहतर भविष्य के लिए छात्रों को नशे से दूर रहने की अपील की
जनमंच टुडे। सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में शनिवार को नशे के खिलाफ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्रों को नशे से होने वाली विभिन्न हानियों को बताया साथ ही छात्रों को बेहतर और सुनहरे भविष्य के लिए नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई। इस दौरान सभी ने एकमत होकर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने की अपील। लोगों से समय-समय पर जन जागरूकता कैंप लगाने व काउंसलिंग के माध्यम से लोगों तक पहुंच बनाने की अपील की । इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ दीप्ति माहेश्वरी तथा प्राचार्य डॉ संजय कुमार, डॉ अवधेश उपाध्याय, पीएनवी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, एनजीओ के सदस्य मनीष खुशाल, एसआई जगदीश रावत, दीपशिखा तोमर, राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष दिव्य बुड़ाकोटी, मनोज माहेश्वरी, सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर डा किशोरी लाल शाह, डॉ अर्जुन रवि, डॉक्टर वीर सिंह, महाविद्यालय के कर्मचारी अध्यापक मौजूद है । कार्यक्रम का संचालन डॉ हरे कृष्ण सेमवाल ने किया। वही कार्यक्रम में व्यापार संघ, एनजीओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य, सतपुली सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए।