आज 3 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत
जनमंच टुडे/ देहरादून। राज्य में तीन माह बाद कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है। साल के पहले दिन ही राज्य में कोरोना से एक की मौत हो गई। उत्तराखंड स्टेट हेल्थ कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 नए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। रविवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 3 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दून अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 34 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी प्रतिशत 96.1 है।