अंगीठी के गैस से 12वीं के छात्र की मौत
जनमंच टुडे। अल्मोड़ा। जिले के पंतकोटली में बीती रात अंगीठी जलाकर कमरे में सोए एक किशोर की अंगीठी से निकले जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई जबकि उसके दो चचेरे भाई बेहोश हो गए। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार रानीखेत के पंतकोटली गांव निवासी लीलाराम का पुत्र विकास कुमार(16) ने बीती रात को अपने दो चचेरे भाइयों के साथ मिलकर घर मे नए वर्ष की पार्टी की थी। इस दौरान ठंड अधिक होने के से तीनों ने कमरे में जलती अंगीठी रखी और सो गए।
सुबह जब डेट तक भी कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो तो परिजन उनको उठाने गए, लेकिन काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी। इसका बाद परिजनों ने दरवाजा तोदा तो तीनों भाई बेसुध पड़े मिले। इसके बाद परिजन उन्हें तुरंत राजकीय चिकित्सालय रानीखेत ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो किशोरों का किया गया। विकास राजकीय इंटर कॉलेज खिरखेत में कक्षा 12वीं का छात्र था।