देवभूमि की सुंदरता पर ‘ग्रहण’ लगा रहा पालीथिन : बर्त्वाल
- लक्ष्मण सिंह नेगी
जनमंच टुडे। ऊखीमठ। अखिल भारती विद्यार्थी परिषद पोखरी चमोली की इकाई ने कनकचौरी से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया, साथ ही सैकड़ों किलो पालीथीन एकत्रित कर नष्ट किया। जिला सहसंयोजक कर्ण बर्त्वाल ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ व पर्यटक स्थलों में पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित होना चाहिए। पालीथीन से पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के साथ ही यहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्य की सुन्दरता को लील रही है। उन्होंने बताया कि कनकचौंरी से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक चार किमी पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों व सैलानियों द्वारा पालीथीन छोडा़ जा रहा है जो कि भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपना बासकण्डी ने तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों से तीर्थ व पर्यटक स्थलों की सुन्दरता को यथावत रखने के लिए पालीथीन का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देवभूमि की सुन्दरता को तभी कायम रखा जा सकता है जब यहाँ आने वाला हर तीर्थ यात्री व सैलानी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होगा। इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओ ने कनकचौरी बाजार से मंदिर परिसर तक लगभग 4 किमी ट्रेकिंग रूट की दो तरफा साफ-सफाई की। इस दौरान प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। इस मौक पर नितिन बर्तवाल नगर मंत्री,रबीना, युक्ति नेगी, सोभा ,आकाश बर्तवाल, सोभा ,अमन गुसाईं ,अमन चौधरी छात्रसंघ सचिब, कृष्णा बर्तवाल, रचना , अनिल बर्तवाल, हिमांशु रड़वाल, सुखबीर रमोला सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।