राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रंगारंग समापन

जनमंच टुडे। घनसाली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के द्वारा आयोजित गंगा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  के समापन पर ब्लॉक मुख्यालय पर कृष्ण नारायण गोस्वामी, उपजिला अधिकारी घनसाली के संबोधन द्वारा समापन हुआ उप जिलाधिकारी  ने कहा बच्चों इंटर की परीक्षा पास करने के बाद आगे की तैयारी कैसी हो और किन-किन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करनी है, उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा के साथ आत्म निर्भर बनाने जैसे कई कौशल विकसित करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिसमें शिक्षक समाज और बच्चे सहभागिता कार्यों के साथ समाज सेवा में अपना योगदान देते हैं। जीवन के लिए सामाजिकता के साथ सफलता की नवीनतम शुरुआत है। कैंप में स्वयं सीख सके और सहपाठियों से जिसके आने वाले भविष्य में अपने जीवन निर्वाह और उसकी असलियत को भी समझना है उपस्थित सभी छात्रों को नए साल 2023 की शुभकामनाएं दी इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी भिलंगना सुमेर सिंह कैंतुरा, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक उदय सिंह रावत तथा अजीत पाल सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप डंगवाल, दिनेश पांडे, जय कृत रावत ,नारायण दत्त किमोटी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *