निष्ठा और समर्पित भावना से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को मिलेगा उचित सम्मान
लक्ष्मण सिंह नेगी।
जनमंच टुडे।ऊखीमठ। कांग्रेस ब्लॉक कमेटी की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन की मजबूती सहित अनेक सुझाव पारित किये गये।बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा कि निष्ठा और समर्पित भावना से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भारत जोडो यात्रा के समापन के बाद हाथ से हाथ जोडो़ यात्रा के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये हैं और सभी प्रभारी तैयारियों में जुट गये हैं। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को हाथ से हाथ जोडो़ यात्रा में भरपूर सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी को मजबूती मिली है इसलिए पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा और किसी भी कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सलाह ली जायेगी । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी से नगर निकाय चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई व बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण का जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ऊखीमठ आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ऊखीमठ प्रभारी गणेश तिवारी,अगस्तयमुनि प्रभारी विनोद राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनन्द सिंह रावत, पूर्व प्रदेश सदस्य रीता पुष्वाण, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुवर लाल आर्य, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसन्ती रावत, सुनील झिक्वाण, रणजीत रावत, हरि कृष्ण गोस्वामी, कैलाश पुष्वाण, दिनेश चन्द्र सेमवाल केदारनाथ विधानसभा प्रभारी दिव्याशु बर्त्वाल, गिरीश चौहान, धर्मेन्द्र पुष्वाण, कुवर सिंह रावत, प्रदीप उखियाल सहित दो दर्शन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।