पंत मुंबई के अस्पताल शिफ्ट
जनमंच टुडे। देहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए आज देहरादून से मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट ककर दिया गया है। अब उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में होगा। बीसीसीआई द्वारा निर्णय लेने के बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया है। ऋषभ पंत को राजपुर रोड स्थित अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाया गया है, उसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मुंबई ले जाया गया। ऋषभ की छोटी बहन, अन्य परिजन व डीडीसीए के डॉक्टरों की टीम भी उनके साथ है।