खतरे के जद में आए परिवारों को किया शिफ्ट
जनमंच टुडे। गोपेश्वर। भारत चीन सीमा से जुड़े हुए अंतिम सीमांत नगर जोशीमठ में भूस्खलन की स्थिति पैदा होने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। भय के चलते लोग जगराता कर रहे हैं। वही नगर के दो बड़े होटल में जमीन धंसने से बड़ी, बड़ी दरारें पड़ गई हैं। होटलों में दरारें पड़ने से होटलों के नीचे वाले रिहायशी इलाकों को खतरा हो गया है। दरार पड़ने के बाद होटल के नीचे रहने वाले 5 से 10 परिवारों पर खतरा मंडराने लगा है। 5 परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने नगरपालिका सभागार और ब्लॉक जोशीमठ में शिफ्ट कर दिया है ।