शिविरों के आयोजन से नौनिहालों में होती है नई ऊर्जा का संचार : नेगी

  • लक्ष्मण सिंह नेगी।

जनमंच टुडे।ऊखीमठ। जी आई सी मनसूना का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जूनियर हाईस्कूल बुरूवा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समपन्न हो गया है। सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बढ़ – चढकर भागीदारी की। सात दिवसीय शिविर समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से नौनिहालों में नई ऊर्जा का संचार होता है। ग्रामीणों में जागरूकता पैदा होती है। विशिष्ट अतिथि मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के आयोजन से नौनिहालों व ग्रामीणों में आपसी भाईचारा बना रहता है। शिविर के समापन अवसर पर प्रधान पाली सरूणा, प्रेमलता पन्त, गिरिया प्रताप सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राम कृष्ण रावत, पूर्व पी टी ए अध्यक्ष मदन भटट् , पूर्व प्रधान सरिता नेगी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान बुरूवा सरोज भटट् ने सभी अतिथियों व नौनिहालों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिविर के कार्यक्रम अधिकारी प्रताप सिंह धर्म्वाण ने बताया कि सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत नौनिहालों द्वारा गाँव में अनेक जन जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को अनेक जानकारियां दी गयी तथा नौनिहालों द्वारा गाँव में स्वच्छता अभियान चलाकर प्राकृतिक जल स्रोतों का रख – रखाव किया गया। शिविर के समापन अवसर पर सोनाक्षी, करिश्मा, प्रिन्सी, काजल, पायल, खुशी, प्रेरणा, अंशिका, तनुजा, मनीषा, रेशमा, सूरज के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसका दर्शकों ने देर सायं तक भरपूर आनन्द उठाया। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य माणिक लाल, पी टी ए अध्यक्ष विनोद बुरियाल, पूर्व प्रधान राजेन्द्र धिरवाण, विमला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष  चन्द्रकला देवी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी, छात्र संघ पूर्व महामंत्री रक्षित बगवाडी, सुरेन्द्र सिंह राणा, बलवीर भटट्, आनन्द सिंह बजवाल, ऋषभ राणा, अरविन्द पंवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व 53 स्वयसेवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *