कोरोना से एक की मौत, 5 संक्रमित मिले
जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश में तीन दिन के बाद फिर एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है आज दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के पांच नए संक्रमित मिले है, जबकी एक संक्रमित की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान छह मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है। वही आज प्रदेश के 118 केंद्रों में 549 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए।