कूड़े की समस्या से जल्द निजात दिलाए नगर निगम : डॉ गोगी
जनमंच टुडे।देहरादून। कूड़े के निस्तारण की मांग को लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों ने आज नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात की और कूड़े की समस्या से निजात दिलाने की मांग की और उन्हें ज्ञापन दिया। इस दौरान डॉ गोगी ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को बताया कि कई वर्षों से नगर निगम की ओर से वार्ड संख्या 18, 49, 51, 47 का कूड़ा उठाकर भगत सिंह कालोनी के अल्पसंख्यक आयोग के निकट डाला जाता है, लेकिन अब वहां कुछ अराजक तत्व कूड़ा नहीं डालने दे रहे हैं। डाक्टर गोगी ने कहा कि कूड़े का निस्तारण न होने से कूड़े से उठ रही दुर्गंध से वार्डवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को बताया कि नगर निगम कर्मचारी नालियों से जो गंदगी निकाल कर सड़क किनारे एकत्र कर रहे हैं, उसका उठान नहीं हो रहा है जिससे सड़क में चलने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ गोगी ने स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध किया कि 18, 49, 51, 47 नम्बर वार्डों का कूड़ा पहले की भांति भगत सिंह कालोनी के अल्पसंख्यक आयोग के निकट 8 जनवरी तक डालने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने मांग पूरी न होने पर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र सिंह, इलियास अंसारी, आनंद त्यागी, सागर लांबा, हुकुम सिंह गढ़िया, अमित भंडारी, आशीष गुसाईं, अरविंद गुरुंग, अभिषेक तिवारी, लकी राणा, सूरज क्षेत्री आदि मौजूद थे।