पर्वतीय जिलों की खेती और बागवानी की सुरक्षा के लिये होगी फेसिंग
जनमंच टुडे। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क जंगली जानवरों से खेती और बागवानी की सुरक्षा के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों में फेंसिंग के लिए लिए 130 करोड़ रूपये की धनराशि की व्यवस्था करने की घोषणा की। उन्होंने सचिवालय में हुई ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की भांति राज्य में मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना के तहत नेपाल बॉर्डर के कुछ गांवों को चिन्हित कर विकसित किया जायेगा। पीएम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत राज्य के चीन की सीमा से लगे चार ग्राम नीति, माणा, मलारी और गूंजी को चिन्हित किया गया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुबाड़ के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली 48 हजार रूपये की धनराशि को बढ़ाने के लिए जल्द प्रस्ताव लाया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी एवं पशुपालन को राज्य में और तेजी से बढ़ावा दिया जाए। सेब एवं कीवी पर मिशन मोड में कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी उचित ऑनलाइन मार्केटिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिये।