8 को होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर मंथन
जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश में 8 जनवरी को होने वाले राजस्व उप निरीक्षक पटवारी और लेखपाल की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में आज प्रशासन ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा प्रभारियों के साथ बैठक की। चंपावत में अपर जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी प्रधानाचार्यो और परीक्षा प्रभारियों से कहा कि परीक्षा केंद्र में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल, घड़ी और अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में न ले जा पाए, इसके लिए अभ्यर्थी की गहनता से चेकिंग की जाए। वहीं पौड़ी में परीक्षा के सफल सम्पादन के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चैहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की बैठक ली और परीक्षा केंद्रों के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेटों को शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। साथ ही अल्मोड़ा, रूद्रपयाग, चमोली, नई टिहरी में भी राजस्व उप निरीक्षक पटवारी, लेखपाल की लिखित परीक्षा के सफल सम्पादन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा प्रभारियों के साथ मंथन किया।