उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से
जनमंच टुडे। रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आगामी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल तक चलेंगी। रामनगर में आज हुई परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने बताया कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किया जाएगा। कुंवर ने बताया कि एक से 28 फरवरी तक सभी प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न होगी। इस वर्ष हाईस्कूल में 1 लाख 27 हजार 3 सौ 20 जबकि इंटर में 1 लाख 32 हजार 1 सौ 10 परीक्षार्थी शामिल होंगे।