प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण पर कार्यशाला
ऊखीमठ! राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण कार्यशाला का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा0 मनोज गैरी ने मुख्य वक्ता का परिचय कराते हुए बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर मनोज बेंजवाल केदारघाटी क्षेत्र में प्रवाह प्रोजेक्ट के माध्यम से स्वच्छता सम्बंधित कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन कर रहे हैं और इनके स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों की प्रशंसा व सराहना देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की है। प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण संबन्धी आयोजित कार्यशाला में प्लास्टिक के उचित निस्तारण हेतु सेवा इंटरनेशनल के प्रभारी मनोज बेंजवाल , प्रवाह प्रोजेक्ट के प्रभारी बलोदी व रिसर्च फेलो बबीता देवी ने छात्रों के समक्ष समाधान प्रस्तुत किये l मनोज बेंजवाल ने कहा कि उनका प्रयास केदारघाटी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करना है, जिसके लिए वे प्रत्येक घर से प्लास्टिक कूड़ा ले जाकर eco-house में recycle द्वारा पुनः उपयोग योग्य बनाते हैं l इस मुहिम से जुड़ने के लिए उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे भी अपने गावों, घरों में प्लास्टिक कूड़ा को एकत्रित करें और सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर प्रवाह टीम से एकत्रित कूड़े को ले जाने के लिए संपर्क करें l बलोदी ने कहा कि हमें प्लास्टिक का कम उपयोग करना चाहिए, उदाहरणार्थ सर्वप्रथम हमें पानी पीने के लिए स्वयं की बोतल रखनी चाहिए जिससे अनावश्यक प्लास्टिक बोतलों और उसके दुष्परिणामों से बचा जा सके l बबीता देवी ने प्लास्टिक को किसी भी परिस्थिति में न जलाने, और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी. एस. जंगवाण ने वक्ताओं को बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय no plastic use की दिशा में प्रयासरत है इसके लिए महाविद्यालय में सम्पादित होने वाली गतिविधियों में प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित तथा विशेष दशा में प्रयुक्त प्लास्टिक कूड़े को eco-house में एकत्रित कर निस्तारित किया जाता है l नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा0 भागवत ने आये हुए वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 मनोज गैरी, डा0 योगिशा, डा0 अनुराग, डा0 चिंतामणि, डा0 आजाद, डा0 नीतू, डा0 मोनिका सहित महाविद्यालय के 30 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया l