नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि : संधु
जनमंच टुडे। जोशीमठ। सचिव डा.सुखवीर सिंह संधू ने रविवार को जोशीमठ पहुंचकर भूधंसाव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कहा कि देश के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम भूधंसाव के कारणों का पता लगा रही है और कारणों का पता लगने पर जो भी ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि पहले नागरिकों की सुरक्षा बेहद अहम है और स्थानीय प्रशासन इसके लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में रिस्क ना ले। ऐसी स्थिति में कभी भी नुकसान ज्यादा हो सकता है। जिला प्रशासन द्वारा जहां पर व्यवस्था की गई है, वहां पर जल्द से जल्द शिफ्ट करें। इस दौरान मुख्य सचिव ने मनोहर बाग, सिंग्धार, मारवाडी स्थित जेपी कंपनी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को आपदा की स्थिति के बारे में अवगत कराया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद थे।