सभी जिलों में खुलेंगे रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर्स सेंटर : धामी
जनमंच टुडे। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने के लिए राज्य के सभी जिलों में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर्स सेंटर खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण उत्तराखंड उद्यमिता समिट ‘गुल्लक‘ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रूरल बिजनेस सेंटर से ग्रामीण क्षेत्रों के व्यावसासियों को मदद मिल रही है। गुल्लक ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमियों के लिए देशभर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। जिसमें निवेशक और ग्रामीण उद्यमियों के बीच सीधा संवाद हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फार लोकल की अवधारणा को मजबूती देगा। ग्रामीण उद्यमिता के माध्यम से युवा, नौकरी पाने के बजाय स्वरोजगार से जुड़कर नौकरी देने वाले बनेंगे।