जोशीमठ पीड़ितों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा
जनमंच टुडे इंडिया। जोशीमठ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम को जोशीमठ पहुंचे और आपदा प्रभावित परिजनों से मिले। उन्होंने कहा की सरकार इस विपत्ति में जोशीमठ वालों के साथ खड़ी है, और उनकी हर सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा की राहत एवं पुनर्वास के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा की नगरपालिका क्षेत्र जोशीमठ के भू-स्खलन और भू- धंसाव से प्रभावित हुए लोगों को बाजार मूल्य पर मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में भू धंसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों और परिवारों को स्थाई विस्थापन नीति तैयार होने से पहले 1 लाख रूपये की अग्रिम धनराशि दी गई है। प्रभावित भू-भवन स्वामियों परिवारों को सामान की ढुलाई के लिए एकमुश्त विशेष ग्रान्ट के रूप में 50 हजार रूपये की धनराशि दी गई है। वही मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह का वेतन दिया है। सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने में 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। इस बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली की रिपोर्ट के अनुसार नगर के 9 वार्ड में 723 भवन प्रभावित हुए है जिसमे से 86 भवनों को असुरक्षित जोन के अंतर्गत रखा गया है। जिला प्रशासन अब तक 131 परिवारों के 462 सदस्यों को अस्थायी रूप से विस्थापित कर चुका है। वहीं पीपलकोटी में अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 20 भवनों के 491 कमरों का चयन किया गया है । राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन अब तक 53 परिवारों को 5 हजार रुपये की दर से कुल 2 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि दैनिक घरेलू सामग्री खरीदने के लिए वितरित कर चुका है।