कार्यो को जल्द अमलीजामा पहनाएं

 जनमंच टुडे। नैनीताल । खण्ड और डीएफओ स्तर पर जिन मोटर मार्गो पर सैद्वान्तिक स्वीकृति मिल गई उनमें मोटर मार्ग निमार्ण में पड़ने वाले वृक्षों के कटान व छपान एवं वनभूमि हस्तान्तरण के मामले, लम्बित मोटर मार्गों आदि की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला सभागार कार्यालय नैनीताल में आयोजित हुई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन मोटर मार्गों पर सैद्वान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है, उनमें जो भी कार्य किये जाने हैं उनमें प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद एवं शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही अपूर्ण हो तो आपसी समन्वय बनाते हुए विभाग उसे ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। श्री गर्ब्याल ने लोनिवि एवं वन विभाग के अधिकारियों को खण्डवार निर्माणाधीन एवं लम्बित मोटर मार्गों एवं सड़क निर्माण हेतु जमीन के मामले हो तो उनकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *