मुख्यमंत्री ने जोशीमठ के नरसिंह मन्दिर में की पूजा-अर्चना
जनमंच टुडे। चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में नरसिंह में पूजा ,अर्चना की और जोशीमठ के सुरक्षित रहने की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्य मंत्री ने कहा की जोशीमठ के आपदा प्रभावितो को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं इसमें राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही नगर और नगर वासियो को सुरक्षित जगहों पर विस्थापन पुनर्वास के लिए कोशिश में जुटे हुए हैं,जो भी सम्भव हो वह सब सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि भूगर्भीय सर्वे रिपोर्ट के बाद कुछ निर्णय होने है उस पर भी लगातार बैठक जारी है