जोशीमठ आपदा प्रभावितों का 6 माह का बिजली- पानी का बिल माफ
जनमंच टुडे। देहरादून। धामी कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में जोशीमठ आपदा प्रभावितों को सहकारिता बैंक से लिए गये लोन के किश्त को एक साल के लिए माफ करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव डाक्टर एसएस संधु ने कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक सेे लोन की किश्त को माफ करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा का निर्णय लिया है ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके। जोशीमठ के लिए 45 करोड़ की आर्थिक सहायता को भी कैबिनेट ने मोहर लगा दी है। कैबिनेट ने जोशीमठ प्रभावितों के किराया के धनराशि को बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है। साथ ही बिजली, पानी के बिल नवंबर माह से अगले 6 माह के लिए माफ कर दिया गया है। आपदा सचिव डाक्टर रंजीत सिन्हा ने बताया कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को खाने के लिए 4 सौ 50 रूपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पशुओं के विस्थापन के लिए 15 हजार रूपए प्रति पशु दिए जाएंगे। वही बडे़ पशुओं के चारे के लिए 80 रूपए और छोटे पशुओं के लिए 45 रूपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही कैबिनेट ने पेपर लीक और परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाने का निर्णय लिया गया।