सांसद संतोख सिंह के निधन पर शोक जताया
जनमंच टुडे।देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेताओं ने जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सिंह के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में पार्टी प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि संतोख सिंह पार्टी के निष्ठावान और कर्मशील नेता थे । उन्होंने पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के नेतृत्व में हिस्सा लिया था । उन्होंने कहा कि यह दुख का विषय है कि वे असमय ही हमारे बीच से चले गए । सिंह कांग्रेस के विचारों ,नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहे। कांग्रेसियों ने दिवंगत संतोख सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।