सतपुली को हराकर मिरचोड़ा बना चैम्पियन
जनमंच टुडे। सतपुली। मां गौरजा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मिरचोड़ा ने सतपुली को हराकर खिताब पर कब्जा किया। शनिवार को खेले गए मां गौरजा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मिरचोड़ा ने सतपुली को 9 विकेट से हराकर चैम्पियन बना। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए दिए गए, जबकि वहीं उपविजेता को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सतपुली की टीम को मिरचोडा के गेंदबाजों ने बांधे रखा जिसके चलते सतपुली की टीम निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी । सतपुली की ओर से बल्लेबाज सागर ने 48, जबकि पंकज ने 29 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिरचोडा की टीम ने संभल बल्लेबाजी की और विपक्ष टीम के गेंदबाजों को खूब धुनाई की और महंगे साबित हुए। मिरचोडा के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों में 127 रन बनाकर खिताब पर कब्जा कर लिया । मिरचोडा की ओर से राजेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर का खिताब मिरचोड़ा के गेंदबाज सोनू को जबकि बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिरचोड़ा के बल्लेबाज राजेश को दिया गया। बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार सतपुली के सागर को मिला। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी गणेश नेगी के प्रतिनिधि के रूप में नेत्र सिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत बूंगा ने शिरकत की । आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष दिगमोहन सिंह नेगी भी हंस फाउंडेशन प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे ।इस दौरान मां गौरजा क्रिकेट समिति के नितिन काला, मुकेश बहुगुणा, नवल किशोर काला, कृष्ण काला, नितेश काला, मुनिराज काला, संजय गुसाईं समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।
- सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा।