मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
जनमंच टुडे/हरिद्वार। मकर संक्रांति पर हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया ।
विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने भोर होते ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। प्रशासन ने गंगा स्नान को देखते हुए विशेष यातायात प्लान लागू किया था और शहर को 7 जोन को 17 सेक्टरों में बांटा गया था और जोनल और सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी । इधर उत्तरकाशी में उत्तरकाशी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर सैकड़ों देव डोलियों ने गंगा स्नान किया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने आराध्य देवी देवताओं की अगुवाई में गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मकर संक्रांति पर विभिन्न क्षेत्रों से आई देव डोलियों ने मणिकर्णिका घाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद सभी देव डोलियां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची।