घुघुतिया का त्योहार  धूमधाम से मनाया

बागेश्वर।अल्मोड़ा। पिथौरागढ़। चम्पावत। कुमाऊं भर में मकरसंक्रांति यानि कि घुघुतिया का त्योहार  धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही तरह,तरह के पकवान बनाए। साथ ही माघी खिचड़ी का लिया लोगों ने आनंद लिया। गांवों के बच्चों ने सुबह की घुघुते की माला गले में डालकर बच्चे काले कौवा काले घुघुते की माला खाले के साथ कौवो को न्यौता देते दिखाई दिये।  वही  बागेश्वर में आज  लोगों ने सरयू में स्नान  किया।  वही आजI7जनेऊ व मुंडन संस्कार हुए सबसे अधिक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *