कार खाई में गिरी, 3 की मौत
जनमंच टुडे। नरेंद्रनगर। तहसील नरेंद्रनगर के आगराखाल-कुसरेला मोटर मार्ग पर सलडोगी गांव के पास आज एक कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज लगभग 12 बजे एक अल्टो कार आगराखाल से सलडोगी गांव जा रही थी। जैसे ही कार गाँव के नजदीक पहुंची वह अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना आगराखाल पुलिस चौकी को सूचना दी जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों के सहारे खाई में उतरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहत एवं बचाव टीम ने शवों को खाई से निकाल पर पोस्टमार्टम के लिए नरेंद्रनगर अस्पताल भिजवाया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दीवान सिंह (52) पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह (37) पुत्र जगत सिंह, निवासी ग्राम कसमोली और कुंवर सिंह (57) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम आगर के रूप में हुई है।