मेले धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के ध्वजवाहक : रेखा आर्य

जनमंच टुडे। नई टिहरी। कैबिनेट मंत्री  रेखा आर्या ने आज चाका स्थित श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला के समापन अवसर पर चाका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की। रेखा आर्या ने कहा कि आज भी हमारे लोग अपनी संस्कृति, मेले व विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि मेले धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक एकता के ध्वजवाहक होते हैं और निश्चित ही ऐसे आयोजनों से हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति व उसकी लोक विरासत को समझने का अवसर प्रदान होता है। ऐसे आयोजनों का आयोजन लगातार होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि 90 के दशक से आयोजित हो रहा यह मेला पर्यटन के साथ विकास का नया रूप ले चुका है। कहा कि आज प्रदेश में हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । वह अपने खेल के जरिये प्रदेश के साथ ही देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं।क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बन जाने से यहाँ के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम में पदमश्री गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *