बरसेंगे बदरा, बढ़ेगी ठिठुरन
जनमंच टुडे। देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते अगले 24 घण्टे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम केंद्र ने 23 से 27 जनवरी तक मौसम का येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जनवरी को राज्य के कई स्थानों पर बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले चौबीस घंटे में ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में घना कोहरा छा सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़,देहरादून, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की आशंका है। वही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ बारिश की तेज बौछारें गिरने की संभावना है।