मौसम का बदला मिजाज, बर्फबारी से धवल हुई पहाड़ियां
जनमंच टुडे। देहरादून।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज तड़के बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जिसके चलते प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई स्थानों पर आज तड़के बारिश हुई। मसूरी, धनोल्टी , चकराता सहित चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी जिलों के कई हिस्सों में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। मौसम वी हॉग के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। 22 जनवरी को उत्तरकाशी चमोली व पिथौरागढ़ जनपद के अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि देहरादून व आसपास के मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। यूपी से सटे मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है ।