अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें: यादव
जनमंच टुडे। देहरादून। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने साई नारायण सेवा धाम, बिधौली, प्रेमनगर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सचिव/ वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून हर्ष यादव विभिन्न जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, सहसपुर वरुणा अग्रवाल ने शिविर में मौजूद लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के साथ ही योजनाओं का प्रचार, प्रसार करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, देहरादून मीना बिष्ट ने लोगों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां दी और लोगों से योजनाओं का लाभ लेने को कहा। वही प्रेमनगर के थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने पुलिस के सम्बंध में नागरिकों के अधिकार व दायित्वों की जानकारी दी । शिविर में एस डी ओ अनिल रावत एवं , रेंज अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुसाईं ने वन विभाग की योजनाओं , उद्यान विभाग के मुख्य उद्यान अधिकारी एमपी साही ने अपने विभाग की योजनाओं, मुख्य कृषि अधिकारी, लतिका सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं , निदेशक डेरी विभाग के सी वी ओ डॉ विद्यासागर कापड़ी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारियां दी। वहीं विकासनगर के एआरटीओ रावत सिंह ने परिवहन विभाग के कार्यों एवं मोटर वाहन अधिनियम की और ग्रामीण विकास विभाग के जितेन्द्र तिवारी ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । इसके साथ ही इसके अतिरिक्त उक्त शिविर में चिकित्सा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग,महिला सशक्तिकरण, वन-विभाग, लोक निर्माण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कौशल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्राम उद्योग विभाग, कोपरेटिव विभाग, राजस्व विभाग,
परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्रम विभाग आदि विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारियां दीं। चिकित्सा विभाग द्वारा उक्त शिविर में चिकित्सीय कैम्प लगाकर लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया, एवं विकलांगता प्रमाण-पत्र बनाये गये। शिविर में डा गौरव मर्तोलिया, डा राम अवतार यादव, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश आरसी कुकरेती, डा आरती रौथाण, केबीएम के अध्यक्ष सुन्दर श्याम कुकरेती ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन राजेश कुकरेती ने किया।