अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया
जनमंच टुडे। उत्तरकाशी। नगर पालिका क्षेत्रांर्गत बड़ाहाट के गोफियारा में जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने बताया कि गोफियारा में दो स्थानों पर अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसे नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि भविष्य में उक्त स्थान पर यदि दोबारा अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।