बर्फबारी से धवल हुई ऊंची चोटियां
जनमंच टुडे। देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ, बागेश्वर और अल्मोड़ा, समेत राज्य के कई स्थानों में बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई। बदरी-केदार के साथ ही जोशीमठ,औली ,गंगोत्री-यमुनोत्री, हेमकुंड, औली, गौरसों, भराड़ीसैंण सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वही रुद्रप्रयाग के मधमहेश्वर, तुंगनाथ आदि स्थानों पर भी बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़,देहरादून, बागेश्वर, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी हो सकती है, साथ ही मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि और तेज बौछार पड़ सकती हैं।