बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित
जनमंच टुडे। पौड़ी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर, बीएलओ को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बीएलओ को स्वच्छ/स्पष्ट मतदाता सूची बनाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।