मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद के लिए मतदान जरूरी
जनमंच टुडे। नई टिहरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस ओर विभिन्न प्रतियोगितायं आयोजित की गई। साथ ही ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गई। गीत ‘‘मैं भारत हूं‘‘ का प्रसारण, रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ ही रंगोली, पेंटिंग, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद में शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। कहा कि राष्ट्रीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाये रखने में अधिकारी/कर्मचारियों की दोहरी जिम्मेदारी और भागीदारी है। मतदाता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है, एक जागरूक नागरिक होकर मतदाता, मतदान, निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में सभी को बतायें। शैक्षणिक संस्थानांे, बाल संसद एवं अन्य कार्यक्रमों में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। किसी भी निर्वाचन को महोत्सव की तरह लें और इसमें बढ़चढ़ कर भागदारी निभायें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल/स्कूल /काॅलेज में चुनाव पाठशाला का आयोजन, बहुउद्देशीय हाॅल नई टिहरी में एनवीडी पर शपथ, स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, ड्राॅइंग, पेंटिंग, निबन्ध प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।