केदार घाटी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

  • लक्ष्मण सिंह नेगी।

जनमंच टुडे। ऊखीमठ। केदार घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे आई टी वी पी के जवानों ने केदार पुरी लगभग चार फीट बर्फ में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने प्रभात फेरी निकाल कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तल्ला नागपुर की सीमान्त ग्राम पंचायत घिमतोली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नव निर्मित अमृत सरोवर में जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण कर 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।    जी आई सी मालकोटी, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चन्द्रनगर, गणेशनगर, क्यूजा, कण्डारा , चन्द्रापुरी, भीरी, परकण्डी, पल्द्वाणी, मक्कू, दैडा़, ऊखीमठ, मनसूना, राऊंलैक, रासी, कोटमा , नारायण कोटी, खुमेरा, फाटा, रामपुर, त्रियुगीनारायण सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों , सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आई टी वी पी के जवानों ने केदारनाथ धाम में चार फीट बर्फ में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। विकासखण्ड अगस्तमुनि की सीमान्त ग्राम पंचायत घिमतोली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नव निर्मित अमृत सरोवर में भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से विभिन्न गांवों में जल संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व सैनिक बलवीर सिंह नेगी व गजे सिंह नेगी को सम्मानित किया गया! इस अवसर पर महेश सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, पंकज सिंह नेगी, दीपक सिंह नेगी, शशि देवी सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *